हेल्लो friends! आज हम इस आर्टिकल में Zigzag code in Hindi – जिगज़ैग कोड क्या है? के बारे में पढेंगे तो चलिए शुरू करते हैं:-
Zigzag code in Hindi – जिगज़ैग कोड क्या है?
कोडिंग थ्योरी में, Zigzag code एक प्रकार का linear error-correcting code होता है और इसे Ping, Huang, और Phamdo ने 2001 में प्रस्तावित किया था. इन codes को input data के fix size के parts में विभाजित करके और data में check bits के sequence को जोड़कर define किया जाता है.
इसका code rate उच्च(high) होता है: – J/(J+1). जहाँ J, Bits per segment की संख्या है. Worst Case में इसकी transmission errors को correct करने की क्षमता बहुत कम होती है. Worst case में, यह single bit error को detect कर सकता है और एक भी error को correct नही कर सकता. हालांकि यह decoding की soft-decision model में बेहतर ढंग से कार्य करता है.
निवेदन:- अगर आपके लिए यह पोस्ट उपयोगी रही हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिये और आपके किसी subjects से सम्बन्धित कोई सवाल हो तो नीचे कमेन्ट करके बताइए. thanks.