Linux Commands in Hindi – लिनक्स के सभी कमांड

हेल्लो दोस्तों! आज हम इस आर्टिकल में Linux Commands in Hindi (लिनक्स के सभी कमांड) के बारें में पढेंगे. इसे बहुत ही आसान भाषा में लिखा गया है. इसे आप पूरा पढ़िए, यह आपको आसानी से समझ में आ जायेगा. तो चलिए शुरू करते हैं:-

Linux में Command एक प्रोग्राम या यूटिलिटी होती है जिन्हें command line में run किया जाता है. हम linux ऑपरेटिंग सिस्टम में commands को run करके अपने कार्य को पूरा कर सकते हैं.

Linux Commands in Hindi – लिनक्स के सभी कमांड

नीचे आपको linux commands की पूरी लिस्ट दी गयी हैं:-

SN.कमांड का नामविवरणsyntax
1pwd commandइस कमांड का इस्तेमाल working directory की लोकेशन को डिस्प्ले करने के लिए किया जाता है।pwd
2mkdir Commandइस कमांड का उपयोग किसी भी directory के अंदर एक नई directory बनाने के लिए किया जाता है।mkdir <directory name> 
3rmdir Commandइस कमांड के द्वारा हम directory को डिलीट कर सकते हैं.rmdir <directory name>  
4ls Commandइस कमांड का प्रयोग directory के content को डिस्प्ले करने के लिए किया जाता है।Is
5cd Commandइस कमांड का इस्तेमाल वर्तमान directory को बदलने के लिए किया जाता है.cd <directory name>  
6touch Commandइस कमांड का प्रयोग empty files को create करने के लिए किया जाता है।touch <file name>  
touch <file1>  <file2> ….  
7cat Commandइस कमांड का उपयोग फाइल बनाने , फाइल में मौजूद कंटेंट को डिस्प्ले करने , और फाइल के कंटेंट को कॉपी करने के लिए किया जाता है।cat [OPTION]… [FILE]..  
8rm Commandइस कमांड का इस्तेमाल फाइल्स को remove करने के लिए किया जाता है।rm <file name>
9cp Commandइस कमांड का इस्तेमाल file और directory को कॉपी करने के लिए किया जाता है।cp <existing file name> <new file name>  
10mv Commandइसका उपयोग किसी फाइल या डायरेक्टरी को एक स्थान से दुसरे स्थान में ले जाने के लिए किया जाता है।mv <file name> <directory path>  
11rename Commandइसका इस्तेमाल फाइल का नाम बदलने के लिए किया जाता है।rename ‘s/old-name/new-name/’ files  
12head Commandइसका इस्तेमाल एक फ़ाइल कंटेंट को डिस्प्ले करने के लिए किया जाता है।head <file name>  
13tail Commandयह कमांड भी head कमांड की तरह होती है. परन्तु इसका इस्तेमाल error message को डिस्प्ले करने के लिए किया जाता है।tail <file name>  
14tac Commandयह कमांड फ़ाइल के content को reverse order (उल्टे क्रम) में डिस्प्ले करता है।tac <file name>  
15more commandयह कमांड cat command की तरह होता है जिसका इस्तेमाल फाइल के कंटेंट को display करने के लिए किया जाता है।more <file name>  
16less Commandयह more command की तरह होता है जिसमे कुछ extra features शामिल होते है।less <file name>  
17su Commandयह कमांड यूजर को Linux shell तक पहुंचने का access प्रदान करता है।su <user name>  
18id Commandइस कमांड का प्रयोग user ID (UID) और group ID (GID) को डिस्प्ले करने के लिए किया जाता है।id 
19useradd Commandइसका प्रयोग किसी यूजर को linux server पर add और remove करने के लिए किया जाता है।useradd  username  
20passwd Commandइसका उपयोग यूजर के लिए पासवर्ड बनाने और बदलने (change) करने के लिए किया जाता है।passwd <username>  
21groupadd Commandइसका उपयोग group बनाने के लिए किया जाता है।groupadd <group name>  
22cut Commandइस कमांड का उपयोग किसी फाइल के column को select करने के लिए किया जाता है।cut -d(delimiter) -f(columnNumber) <fileName>  
23grep Commandइस कमांड का उपयोग एक file में content को search करने के लिए किया जाता है.command | grep <searchWord> 
24comm Commandइस कमांड का उपयोग दो फाइलों की आपस में तुलना करने के लिए किया जाता है।comm <file1> <file2>  
25sed commandsed command को stream editor के नाम से भी जाना जाता है। इस कमांड का उपयोग फाइलों को edit करने के लिए किया जाता है।command | sed ‘s/<oldWord>/<newWord>/’  
26tee commandयह एक प्रकार का फ़िल्टर है जिसका इस्तेमाल standard input से read करने और standard output में print करने के लिए किया जाता है.cat <fileName> | tee <newFile>|  cat or tac |…..  
27tr Commandइसका उपयोग फाइलों को lower case और upper case में translate करने के लिए किया जाता है।command | tr <‘old’> <‘new’>  
28uniq Commandइस कमांड का उपयोग सूचि (list) बनाने के लिए किया जाता है।command <fileName> | uniq  
29wc Commandइसका इस्तेमाल files में मौजूद lines, words, और characters की गणना करने के लिए किया जाता है।wc <file name> 
30od Commandइसका इस्तेमाल फाइल के कंटेंट को hexadecimal, octal, और ASCII characters में display करने के लिए किया जाता है।od -b <fileName>     
// Octal format  
od -t x1 <fileName>  
// Hexa decimal format  
od -c <fileName>   
 // ASCII character format  
31sort Commandइस कमांड का उपयोग फाइल को alphabetical order में arrange (क्रमबद्ध) करने के लिए किया जाता है।sort <file name>  
32gzip Commandइसका उपयोग फाइल के साइज को छोटा करने के लिए किया जाता है।gzip <file1> <file2> <file3>…  
33gunzip Commandइस कमांड का उपयोग फाइल को decompress करने के लिए किया जाता है।gunzip <file1> <file2> <file3>. .  
34find Commandइस कमांड का उपयोग directory में किसी ख़ास फाइल को खोजने के लिए किया जाता है।find . -name “*.pdf”  
35locate Commandइस कमांड का उपयोग file name से फाइलों को खोजने के लिए किया जाता है।locate <file name>  
36date Commanddate command का उपयोग date, time और time zone, को डिस्प्ले करने के लिए किया जाता है।date  
37cal Commandइस कमांड का उपयोग वर्तमान month के calender को display करने के लिए किया जाता है।cal<
38sleep Commandइसका इस्तेमाल terminal को hold करने के लिए किया जाता है।sleep <time>  
39time Commandइस कमांड का उपयोग कमांड को execute करते वक़्त टाइम को डिस्प्ले करने के लिए किया जाता है।time    
40zcat Commandइस कमांड का उपयोग compressed files को डिस्प्ले करने के लिए किया जाता है।zcat <file name>  
41df Commandइस कमांड का उपयोग फाइल सिस्टम में disk space को डिस्प्ले करने के लिए किया जाता है।df 
42mount Commandइस का उपयोग बाहरी file system को file system से कनेक्ट करने के लिए किया जाता है।mount -t type <device> <directory>  
43exit Commandइसका इस्तेमाल वर्तमान shell से बाहर निकलने के लिए किया जाता है।exit 
44clear Commandइस कमांड का उपयोग terminal screen को साफ़ (clear) करने के लिए किया जाता है।clear  
45ip Commandयह कमांड ipconfig command का updated वर्शन है। इस कमांड का उपयोग IP address को assign करने , interface को initialize करने और interface को disable करने के लिए किया जाता है।ip a or ip addr  
46ssh Commandयह कमांड ssh protocol के माध्यम से remote connection का निर्माण करता है।ssh user_name@host (IP/Domain_name)</p> 
47mail Commandइसका उपयोग कमांड लाइन से email भेजने के लिए किया जाता है।mail -s “Subject” <recipient address>  
48ping Commandइसका उपयोग दो nodes के बिच की connectivity की जांच करने के लिए किया जाता है।ping <destination>
49host Commandइस कमांड का उपयोगdomainname के IP address को डिस्प्ले करने के लिए किया जाता है।host <domain name> or <ip address> 

Exam में पूछे जाने वाले प्रशन

Linux command क्या होती है?

लिनक्स कमांड एक प्रोग्राम या यूटिलिटी होती है जिन्हें विशेष कार्य करने के लिए terminal में execute किया जाता है.

किन्हीं 5 linux commands के नाम लिखिए?

pwd, cd, cat, is, mkdir

Reference:https://www.javatpoint.com/linux-commands

linux commands in Hindi

निवेदन:- अगर आपके लिए All Linux Command in Hindi – (लिनक्स के सभी कमांड) का यह पोस्ट उपयोगी रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिये. और आपके जो भी questions हो उन्हें नीचे comment करके बताइए. धन्यवाद.

4 thoughts on “Linux Commands in Hindi – लिनक्स के सभी कमांड”

Leave a Comment