नमस्कार दोस्तों! आज हम इस पोस्ट में Process Synchronization in Hindi (प्रोसेस सिंक्रोनाइजेशन क्या है?) के बारें में पढ़ेंगे. आप इसे पूरा पढ़िए आपको यह आसानी से समझ में आ जायेगा. तो चलिए शुरू करते हैं:-
टॉपिक
Process Synchronization in OS in Hindi
ऑपरेटिंग सिस्टम एक सॉफ्टवेयर है जो एक ही समय में बहुत सारें Process को एक साथ execute करता है. यदि दो या दो से अधिक process एक समय में एक ही resource को एक्सेस करने की कोशिश करते हैं, तो इसमें बहुत सारी परेशानियां आ सकती हैं जैसे कि- Data loss या inconsistent data.
इसी समस्या को solve करने के लिए Process Synchronization का इस्तेमाल किया जाता है. “Process Synchronization एक तकनीक है जो विभिन्न Process के बीच तालमेल बैठाने का काम करती है. जिससे कि कोई भी process किसी दूसरे process के कार्य में बाधा ना डाले और सभी process क्रमबद्ध तरीके से resources का इस्तेमाल कर सकें.”
ऑपरेटिंग सिस्टम में Synchronization बहुत ही जरुरी होता है ताकि data consistency और integrity बनी रहे और Deadlock की समस्या पैदा ना हो.
प्रोसेस सिंक्रोनाइजेशन के फायदे
- यह data consistency और integrity को बनाये रखता है.
- यह race condition को नहीं होने देता.
- इसकी मदद से प्रोसेस, रिसोर्स को अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हैं.
- यह inconsistent data से बचाव करता है.
प्रोसेस सिंक्रोनाइजेशन के नुकसान
- यह कंप्यूटर में load बढ़ाता है.
- इससे कंप्यूटर की परफॉरमेंस कम हो सकती है.
- यह कंप्यूटर की जटिलता (complexity) को बढ़ाता है.
- यदि इसे सही तरीके से implemnt नहीं किया गया तो यह डेडलॉक का कारण बन सकता है.
इसे पढ़ें:- Deadlock क्या है और इसके प्रकार?
Process Synchronization Techniques (प्रोसेस सिंक्रोनाइजेशन तकनीक)
ऑपरेटिंग सिस्टम बहुत सारीं सिंक्रोनाइजेशन तकनीक प्रदान करता है, जो कि निम्नलिखित हैं:-
म्यूटेक्स (Mutex): यह एक Locking तकनीक है जो यह सुनिश्चित करती है कि एक समय में केवल एक ही प्रोसेस किसी रिसोर्स का उपयोग कर सकता है.
इसे पूरा पढ़ें:- Mutex क्या है?
सेमाफोर (Semaphore): यह एक signaling तकनीक है जिसका उपयोग रिसोर्स की availability (उपलब्धता) को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है.
इसे पूरा पढ़ें:- Semaphore क्या है?
क्रिटिकल सेक्शन (Critical Section): यह प्रोग्राम कोड का वह भाग है जिसे किसी रिसोर्स तक पहुंचने के लिए सिंक्रोनाइजेशन की आवश्यकता होती है.
इसे पढ़ें:- Critical Section क्या है?
निवेदन:- अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ whatsapp में जरूर शेयर करें और अपने सवाल नीचे कमेंट करके पूछें. धन्यवाद.