Aggregation in hindi:-
Aggregation में “HAS-A” relationship होती है। यह Association का एक special प्रकार होता है।
हम Aggregation को निम्न प्रकार से समझ सकते है:-
“Aggregation एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें information को summary form में इकट्ठा(gather) तथा व्यक्त(express) किया जाता है। यह प्रक्रिया तब होती है जब दो entity के मध्य relation को single entity के रूप में treat किया जाता है।”
Aggregation, relationships के मध्य relations को allow करके abstract entities को प्रदर्शित करता है।
Aggregation example
उदहारण:- यहां student तथा course के मध्य relation को एक entity के रूप में दिखाया गया है।
Generalization:-Generalization एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें दो या अधिक classes से समान विशेषताओं(characteristics) को extract(निकलना) किया जाता है और उनको “generalized” superclass में जोड़ दिया जाता है।
Generalization को त्रिकोण(triangle) द्वारा दर्शाया जाता है।
यह IS-A relationship प्रदर्शित करती है। यह एक Bottom-up approach है।
Generalization & specialization
Specialization:-Specialization की प्रक्रिया Generalization से विपरीत है।
इस प्रक्रिया में आप केवल एक superclass से एक से ज्यादा subclass बना सकते हो।
इसमें भी generalization की तरह IS-A relationship होती है। यह top-down प्रक्रिया है।
association in hindi:-
Association दो या ज्यादा objects के मध्य relationship होती है। जिसमें प्रत्येक object की अपनी खुद की life-cycle(जीवन-चक्र) होता है और उनका कोई owner नही होता है। Association को एक line(रेखा) के द्वारा प्रदर्शित किया जाता है।
Association in hindi
उदहारण के लिए:-student तथा teacher की एक दूसरे के मध्य relationship होती है। एक student बहुत सारें teacher के साथ associate हो सकता है और एक टीचर भी बहुत सारें student के साथ associate हो सकता है। लेकिन दोनो objects के मध्य कोई ownership नही होती है और दोनों की अपनी life cycle होती है।
निवेदन:-अगर आपका किसी subjects को लेकर कोई सवाल या कोई
topics है तो हमें बतायें हम उसको एक या दो दिन के अंदर यहाँ हिंदी में प्रकाशित करेंगे।
what is association in dbms
sir make diffrent -diffrent notes of all subject
EXCEPTION HANDLING IN PL/SQL IN HINDI
Sir,
Data structure ki algorithms ke programs c programming language me chahiye
आने वाले समय में इसे भी डालने की कोशिश करूंगा…
iso certification 9000,9001,9002 ko detail me chahiye
ethics for ESE topicwise
Sir I want to know about mapping
Thanks
Sir, what is generalizarion ,
Please specialization kal tk send kar dijiye parso mera paper hai
Sir please explain hashing,static and dynamic hashing
Wow what an amazing page !! Thank you sir for providing these stuff !! I can easily understand al things just by reading your answers!!
explain association and type or aggregation and type in deeply