इस पोस्ट में आपको बताया जायेगा कि सॉफ्टवेर इंजीनियरिंग में what is cocomo in hindi (कोकोमो क्या है) तथा इसके types के बारें में पढेंगे. तो चलिए शुरू करते है.
COCOMO model in hindi (कोकोमो क्या है?)
इस का पूरा नाम constructive cost model है इसको सन् 1981 में BOEHM ने प्रस्तावित किया था।
यह एक cost estimation मॉडल है तथा इसका प्रयोग सॉफ्टवेयर पैकेज की cost को evaluate करने के लिए किया जाता है।
इस मॉडल में effort equation का प्रयोग एक प्रोजेक्ट को विकसित करने के लिए person-month संख्या की जरूरत को estimate() करने के लिए किया जाता है।
BOEHM के अनुसार cost को estimate करने के लिए तीन stages का प्रयोग किया जाता है जो निम्नलिखित है:-
Basic cocomo model
यह मॉडल स्थैतिक तथा single valued होता है जो कि सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट effort तथा cost को function के program size की तरह compute करता है तथा program size जो है वह अनुमानित(estimated) lines of code(LOC) में व्यक्त होता है।
सामान्यतया इस मॉडल का प्रयोग छोटे तथा मध्यम आकर के सॉफ्टवेयर प्रोजेक्ट्स में किया जाता है।
इस मॉडल में cost को estimate करने के लिए निम्नलिखित सूत्र का प्रयोग किया जाता है:-
जहां;
*KLOC सॉफ्टवेयर का अनुमानित आकर है।
* a1, a2, b1, b2 सॉफ्टवेयर की प्रत्येक category के लिए नियतांक(constant) है।
* Tdev सॉफ्टवेयर को विकसित करने के लिए अनुमानित समय है।
*Effort सॉफ्टवेयर को विकसित करने में लगा कुल effort है।
*PM person-month है।
Intermediate cocomo
यह मॉडल basic COCOMO का extension होता है।
Intermediate COCOMO सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट effort को program size के फंक्शन तथा cost drivers के समूह की तरह कंप्यूट करता है। cost drivers प्रोजेक्ट में लगे समय तथा effort को निर्धारित करता है।
यह मॉडल basic मॉडल से बेहतर परिणाम देता है क्योंकि इसमें cost drivers का प्रयोग किया जाता है।
Complete cocomo
यह मॉडल intermediate कोकोमो का extension होता है।
यह मॉडल इंटरमीडिएट मॉडल से भिन्न होता है क्योंकि यह प्रोजेक्ट के प्रत्येक Phase के लिए effort multipliers का प्रयोग करता है।
complete कोकोमो में प्रत्येक subsystem की cost को अलग-अलग estimate किया जाता है। इस विधि के कारण त्रुटियाँ बहुत ही कम होती है।
basic तथा intermediate COCOMO की कमी यह है कि यह सॉफ्टवेयर प्रोजेक्ट को single homogeneous entity की तरह consider करता है। इस कमी को complete कोकोमो दूर करता है।
complete COCOMO estimation को कैलकुलेट करने के लिए बहुत ही जटिल procedures का प्रयोग करता है।
निवेदन:- अगर यह पोस्ट आपके लिए helpful रही है तो आप अपने friends के साथ share कर सकते है।
sir, whate is software project management- management function and processes
sir plz software design Ke baare m Hindi m bta dijiye
Hello shiva This is the Hindi definition of Software Design hope You like IT
–
Software Process एक ऐसी गतिविधियों का सेट होता है जिसका पालन कर एक सॉफ़्ट्वेर engineer अंत में एक सॉफ़्ट्वेर प्रोडक्ट तैयार कर लेता है। अक्सर इन Software Process का काम Software engineers द्वारा ही किया जाता है।
what is feasibility in hindi
Aap is link se padh sakte h…https://ehindistudy.com/2016/06/01/feasibility-study-in-hindi/
thanku so much
It is easy to understand
Client se Jo bhi requirement Mili hain ham unko implement kare ya na mare ye check karna hota hai.
Feasibility are of 3 types
Economical Feasibility
Technical Feasibility
Operational Feasibility
types of system
what is system analysis and design in hindi
Sir ap computer organisation and architecture ke notes nahi banate hai please sir help
types of system design in Hindi
plz reply
shiva.. abhi ye mere paas nahi hai..
project management
Sir size factors,productive factors& quality factors k baare me hindi me bta dijiye please sir…
Software maintenance topics hindi notes
Crete
Software engineering parts
Topic software engineering
Cost maintenance hindi
Crete notes
Function printed design notes hindi
Topic software engineering
soon i will add these topics and thanks for visiting #shehzad khan.keep visiting for latest updates