Difference between linux and unix in hindi (Linux vs unix in hindi):-
Linux vs unix in hindi
आजकल linux का प्रयोग बहुत किया जाता है जैसे- कंप्यूटर में, सर्वर में, स्मार्टफोन में आदि. linux जो है वह unix का एक clone है तथा उनमें बहुत सारी समानताएं भी है लेकिन इनके मध्य बहुत सारें असमानताएं ( Linux vs unix) भी है जिन्हें हम आज पढेंगे.
unix एक copyrighted नाम है जिसका प्रयोग कुछ मुख्य कंपनियां IBM, AIX, HP-UX तथा sun solaries ही करती है.
तो चलिए शुरू करते है:- Linux vs unix
1:- परिभाषा:-
linux एक open source ऑपरेटिंग सिस्टम जिसको free में डाउनलोड किया जा सकता है.
unix एक ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसका प्रयोग केवल इसके copyrighters ही कर सकते है.
2:- cost (मूल्य):-
linux जो है वह freely distributed, freely downloaded है. इसे किताबों तथा मैगजीन्स के द्वारा भी डिस्ट्रीब्यूट किया जाता है.
इसके priced versions भी है लेकिन वह विंडोज से सस्ते है.
unix की cost इसके copyright vendors के द्वारा निर्धारित किया जाता है. इसका मूल्य प्रत्येक vendors के लिए अलग अलग हो सकता है.
3:- development and distribution:-
linux open source है इसे पूरे विश्व के developers के codes को share तथा जोड़ के विकसित किया जाता है तथा इसे बहुत सारें vendors के द्वारा डिस्ट्रीब्यूट किया जाता है.
unix को AT&T, non profit organisation तथा बहुत सारें commericial vendors के द्वारा विकसित किया गया था.
4:- manufacturer:-
linux kernel को दुनियाभर के developers के द्वारा विकसित किया गया है तथा linux के जनक linus torvalds इसकी देखरेख करते है.
unix के तीन मुख्य distributions है:- IBM (AIX), HP-UX, तथा SUN SOLARIES. तथा apple भी OSX ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने के लिए UNIX का प्रयोग करता है.
5:- users (यूजर):-
आजकल linux का प्रयोग बहुत किया जाता है इसका इस्तेमाल कोई भी घर बैठे कहीं से भी कर सकता है.
unix का निर्माण मुख्यतया servers, workstations तथा mainframes के लिए किया गया था. इसका प्रयोग सभी करते है.
6:- usage:-
linux का प्रयोग सभी जगहों पर किया जाता है. जैसे- servers, कंप्यूटर, स्मार्टफोन, super computer, video game console तथा यहाँ तक कि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे:- refrigerator आदि में किया जाता है.
unix ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग इन्टरनेट सर्वर, वर्क स्टेशनों तथा PCs में किया जाता है.
7:- GUI
linux कमांड पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम है परन्तु यह दो GUIs प्रदान करता है:- KDE तथा Gnome.
शुरुवात में UNIX कमांड पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम था. परन्तु जब से GUI (जिसे common gateway environment कहते है.) विकसित हुआ तब से ज्यादातर unix distribution जो है वह Gnome का प्रयोग करते है. Linux vs unix
8:- security:–
linux उच्च स्तर की security उपलब्ध करता है इसमें अभी तक 60 से 100 viruses लिस्ट हो चुके है.
unix भी उच्च स्तर की security उपलब्ध करता है इसमें अभी तक 85 से 120 viruses लिस्ट हो चुके है.
9:- error detection and solution:-
linux एक open source ऑपरेटिंग सिस्टम है जब भी इसमें कोई error आती है तो पूरे विश्व के developers मिलकर इस पर कार्य करते है जिससे इसका solution तेजी से निकल जाता है.
unix में अगर कोई error आती है user को उसके समाधान के लिए कुछ समय तक इन्तजार करना पड़ता है.
10:- ऑपरेटिंग सिस्टम:-
linux केवल एक kernal है जबकि unix एक पूरा ऑपरेटिंग सिस्टम का पैकेज है.
इसे भी पढ़ें:- linux के लाभ क्या है?
11:- फाइल सिस्टम सपोर्ट:-
linux जो है वह unix से अधिक फाइल सिस्टम को सपोर्ट करता है. यह Ext2, Ext3, Ext4, FAT, NTFS आदि को सपोर्ट करता है.
unix भी फाइल सिस्टम को सपोर्ट करता है परन्तु linux से कम.
यह JFS, gpfs, xfs, zfs आदि को सपोर्ट करता है.
12:- इंटरफ़ेस:-
linux का इंटरफ़ेस BASH (Bourne again SHell) है.
unix जो है वह Bourne SHell का प्रयोग करती है.
13:- उदाहरण:-
linux के विभिन्न versions है- UBuntu, Debian, OpenSure, Redhat, तथा solaries आदि.
unix के विभिन्न versions है- AIS, HP-UX, BSD, Iris आदि.
इसे भी पढ़ें:- linux shell क्या है?
निवेदन:- आपको Linux vs unix की यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो mujhe comment ke dwara bataiye tatha ise apne dosto ke saath share kren. dhnywaad.
Nice post
Linux me file system K bare me bataiye
File system hii directory structure hota hh
Sir aapka ye potst bahut acha laga
Sir mujhe
What is ARP and what is computer network cahiye kya aap de sakte h
sir plz mera bi answer de dijiye
Simran aap jo puch rhe h uske. Notes abhi mere paas nhi h is samay..
Hello
Sir thank you so much aap ne Linux v/s Unix bhot acche btaya. My favourite Linux & Unix so.. thank you sir.. ☺️