Hello guys, आज मैं आपको इस article में vanishing points के बारें में बताने जा रहा हूँ. इससे पहले मैंने और भी बहुत सारें computer graphics के post लिखें हुए है आप उन्हें भी पढ़ सकते है:-
vanishing point in hindi
perspective projection में, vanishing point, image plane में एक point होता है जहाँ parallel lines के एक समूह का 2D projections आपस में converge होता है. अर्थात converge का मतलब है – ये lines आपस में मिलती है.
vanishing point को direction point भी कहते है.
इसका प्रयोग graphic editing तथा 3D video games में किया जाता है. इसका प्रयोग 3D shapes जैसे:- buildings और objects को render करने के लिया जाता है. और इसके द्वारा image के background scene में perspective को डाला जा सकता है. एवं shadow effects दिया को भी डाला जा सकता है.
इसमें one point, two point, और three point perspectives हो सकते है.
one point:- इसमें केवल एक ही vanishing point होगा.
two points:- इसमें दो vanishing points होंगे. एक x direction में और दूसरा y-direction में.
three points:- इसमें तीन vanishing points होंगे. एक x, दूसरा y direction में, और तीसरा दोनों directions में.
निवेदन:- उम्मीद है कि दोस्तों आपको यह पोस्ट अवश्य अच्छी लगी होगी, आप इसे अपने दोस्तों के साथ share कर सकते है और आपके पास कोई question है तो आप उसे कमेंट करके भी पूछ सकते है. धन्यवाद.
Thank you sir its helps me so much