hello guys, इस पोस्ट में हम RISC pipeline in hindi के बारें में पढेंगे और इसके stages को पढेंगे. इससे पहले मैंने pipelining के बारें में लिखा हुआ है आप उसे भी पढ़ लीजिये.
RISC pipeline in hindi
RISC का पूरा नाम reduced instruction set computer होता है. पहले RISC cpu का प्रयोग किया जाता था. जिन्हें हम अब RISC pipeline कहते है. ये cpu थे- MIPS, SPARC, Motorola 88000 आदि.
इस pipeline का प्रयोग processor की power को बढ़ाने के लिए किया जाता है. यह processor के instruction set को simplify कर देता है.
RISC का विपरीत का पाइपलाइन CISC (complex instruction set computers) है. इन दोनों काम समान problem को solve करना है. परन्तु RISC, instruction set को simplify करता है और CISC इसे complex (जटिल) बनाता है.
RISC pipeline में पांच stages होती है. इसमें, प्रत्येक pipeline stage एक समय में केवल एक instruction पर ही कार्य करती है.
stages of RISC pipeline
इसके 5 stages होती है जो कि निम्नलिखित है:-
- instruction fetch (IF)
- instruction decode (ID)
- execute (EX)
- memory access (MEM)
- write back (WB)

1:- instruction fetch
इस stage में प्रोसेसर, memory में स्थित address से instruction को read करता है.
2:- instruction decode
इस स्टेज में, instruction को decode किया जाता है और register file को access किया जाता है. registers से instruction में प्रयोग की गयी values को प्राप्त किया जाता है.
3:- instruction execute
इस स्टेज में, ALU (arithmetic logic unit) के operations को perform किया जाता है.
4:- memory access
इस stage में, memory operands को memory से read किया जाता है या operands को मैमोरी में write किया जाता है.
5:- write back
इस stage में, compute या fetch की गयी value को वापस register में write किया जाता है.
features of RISC
इसके features निम्नलिखित है:-
- इसमें कुछ ही simple addressing modes का प्रयोग किया जा सकता है.
- instruction को load और decode करना बहुत ही आसान और तेज होता है.
- इसमें बहुत बड़ी संख्या में general purpose registers का प्रयोग कर सकते है.
- इसकी speed तेज होती है. और memory management को optimize किया जाता है.
NOTE:- यह article आप को कैसा लगा कमेंट के द्वारा बताइए और इसे अपने friends के साथ share कीजिये. thanks.
Impressive and same as pipelining topic