hello दोस्तों, आज हम इस article में difference between computer architecture and organization in Hindi (कंप्यूटर आर्किटेक्चर और कंप्यूटर आर्गेनाइजेशन के मध्य क्या अंतर है?) के बारें में पढेंगे. तो चलिए start करते है:-
computer system organization and architecture कंप्यूटर की आंतरिक कार्यविधि, structure (संरचना), और implementation की study है.
difference between computer architecture and computer organization in Hindi
इनके मध्य अंतर निम्नलिखित है:-
SN | Computer architecture | Computer organization |
---|---|---|
1 | computer architecture यह describe करता है कि कंप्यूटर क्या कर सकता है. | organisation यह describe करता है कि कंप्यूटर इसे कैसे करता है. |
2 | computer architecture यह बताता है कि कंप्यूटर सिस्टम को बनाने के लिए hardware components एक दूसरे के साथ किस प्रकार जुड़े (connect) रहते है. | यह computer के structure और behaviour को बताता है |
3 | इसका डिजाईन high level का होता है. | इसका low level का होता है. |
4 | यह hardware और software के बीच इंटरफ़ेस का कार्य करता है. | यह components के साथ deal करता है. |
5 | यह हमें कंप्यूटर सिस्टम के कार्यक्षमताओं (functionalities) को समझने में मदद करता है. | यह हमें यह बताता है कि सिस्टम में सभी hardware units किस प्रकार एक दूसरे से connect और arrange हुई है. |
6 | programmer जो है वह architecture को देख सकता है. अर्थात् वह सिस्टम के instructions, addressing modes, तथा registers को देख सकता है. | यह architecture का परिचय करवाता है. अर्थात यह architecture का perception देता है. |
7 | कंप्यूटर सिस्टम को डिजाईन करने के लिए सबसे पहले हमें architecture को देखना पड़ेगा. | organisation जो है वह architecture के बाद आता है. architecture के अनुसार ही हमें computer का organisation करना पड़ेगा. |
8 | architecture के अंदर logic आता है जैसे:- instruction sets, addressing modes, data types, cache optimization आदि). | organization के अंदर physical components आते है जैसे:- circuit design, adders, signals, peripherals) आदि. |
कंप्यूटर आर्किटेक्चर और आर्गेनाईजेशन के examples
- intel और AMD जो है वह x86 CPUs को बनाती है जहाँ X86 एक CISC architecture का एक example है. तो आप देख सकते है intel और AMD दो organizations है जो एक architecture (x86) को बनाती है.
- Nvidia और Qualcomm जो है वह GPUs (graphics processing unit) को बनाती है. ये GPUs, ARM architecture पर आधारित होते हैं. ARM यहाँ पर computer architecture है जिसे दो आर्गेनाईजेशन (Nvidia और Qualcomm) बनाती है.
निवेदन:- आपको यह पोस्ट कैसी लगी मुझे कमेंट करके बताइए और इस post को अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिये. thanks.
vary best knowlage in this post.
thanks
good description