Bajaj Finserv से पर्सनल लोन कैसे लें? | Bajaj Finserv Personal Loan in Hindi

क्या आप भी पर्सनल लोन लेना चाहते है ? क्या आपको पर्सनल लोन नहीं मिल रहा है ? तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण हो सकता है। क्योकि हम इस पोस्ट में आपको एक ऐसा प्लेटफार्म बताने वाले है जहा पर आपको आसानी से लोन मिल जायेगा। चलिए शुरू करते है।

Bajaj Finserv से पर्सनल लोन कैसे लें?

अब Bajaj finserv दे रही है 25 लाख तक का पर्सनल लोन। अगर आपको बजाज फिनसर्व के बारे में नहीं पता तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दे की बजाजा फिनसर्व फाइनेंस की एक बहुत बड़ी कंपनी है जो insurance के साथ साथ लोगो को लोन भी देती है।

बहुत से लोगो को बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व एक ही कंपनी लगती है लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है। बजाज फिनसर्व एक बहुत बड़ी कंपनी है और बजाज फाइनेंस इस कंपनी एक हिस्सा है।

मार्केट के अंदर बजाज के  बहुत से प्रोडक्ट आपको देखने को मिल जायेगा। इस कंपनी के शेयर भी काफी स्ट्रांग और महंगे है। यदि आपको पर्सनल लोन की ज़रूरत है तो आप बजाज फिनसर्व में 25 लाख रूपए का लोन आसानी से ले सकते है। होम क्रडिट की तुलना में बजाज फिनसर्व का इंट्रेस्ट रेट काफी कम है जिसके कारण लोगो को ज्यादा ब्याज नहीं देना पड़ता।

इसके अलावा बजाज फिनसर्व में आपको बहुत सारी सुविधाएं मिल जाते है जैसे क्रेडिट कार्ड , emi card , प्रोडक्ट्स जैसी सुविधाएं जिनका आप फायदा उठा सकते है। भारत का कोई भी नागरिक बजाज फिनसर्व में लोन के लिए अप्लाई कर सकता है।

 Bajaj finserv से पर्सनल लोन लेने के फायदे

  1. इसमें आपका लोन अमाउंट मात्र 24 घंटे के अंदर आपके एक्टिव बैंक अकाउंट में आ जाता है।
  2. यहां पर आप 25 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते है।
  3. लोन अमाउंट को वापस करने का समय 12 महीने से 60 महीने तक का होता है जिससे लोगो को लोन राशि चुकाने में आसानी हो जाती है।
  4. बजाज फिनसर्व में आप पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
  5. इसमें ग्राहक को किसी भी प्रकार का हिडन चार्ज नहीं देना पड़ता।
  6. इसमें आपका लोन सिर्फ 5 मिनट के अंदर एप्रूव्ड हो जाता है।

Eligibility Criteria (पात्रता मापदंड)

  1. यह पर्सनल लोन केवल उन्ही लोगो को मिल सकता है जो किसी प्राइवेट , MNC और पब्लिक कमपनी में काम करते हो।
  2. इस लोन को आवेदन करने वाले व्यक्ति की ऐज 23 वर्ष से 55 वर्ष होनी चाहिए।
  3. लोन लेने वाले व्यक्ति का CIBIL Score कम से कम 700 होना चाहिए।
  4. लोन को अप्लाई करने वाला व्यक्ति एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।

Required Documents (आवश्यक दस्तावेज)

  • आइड प्रूफ जैसे (आधार कार्ड , पैन कार्ड और वोटर आईकार्ड)
  • एड्रेस प्रूफ जैसे (आधार कार्ड , बिजली का बिल और वोटर आईकार्ड)

बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कैसे करे ?

  1. सबसे पहले आपको बजाज फिनसर्व की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा https://www.bajajfinserv.in/
  2. उसके बाद आपको एक होम पेज देखने को मिलेगा।
  3. वहा पर आपको बहुत से प्रकार के लोन देखने को मिल जायेंगे जैसे होम लोन , पर्सनल लोन आदि।
  4. आपको होम लोन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  5. क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जहा पर आपको अपनी डिटेल्स भरनी होगी।
  6. डिटेल्स भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  7. इसके बाद आपका फॉर्म रिव्यु के लिए चला जायेगा।
  8. यदि आपका क्राइटेरिया मैच होगा तो बजाज फिनसर्व आपके लोन को एप्रूव्ड कर देगा। इसके बाद आपका लोन अमाउंट आपके एक्टिव बैंक अकाउंट में 24 घंटे के अंदर आ जायेगा।

इसे पढ़ें:-

निवेदन:- अगर आपके लिए बजाज फिनसर्व से पर्सनल लोन कैसे लें? (Bajaj Finserv Personal Loan in Hindi) का यह पोस्ट उपयोगी रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिये. और आपके जो भी questions हो उन्हें नीचे comment करके बताइए. धन्यवाद.

Leave a Comment