WML क्या है? – What is WML in Hindi?

हेल्लो दोस्तों! आज हम इस आर्टिकल में WML in Hindi (WML क्या है?) के बारें में पढेंगे. इसे बहुत ही आसान भाषा में लिखा गया है. इसे आप पूरा पढ़िए, यह आपको आसानी से समझ में आ जायेगा. तो चलिए शुरू करते हैं:-

WML in Hindi – WML क्या है?

  • WML का पूरा नाम Wireless Markup Language (वायरलेस मार्कअप लैंग्वेज) है। यह एक भाषा है जो HTML और HDMLपर  आधारित है।

  • WML एक मार्कअप लैंग्वेज है जिसका इस्तेमाल वायरलेस डिवाइस जैसे कि – मोबाइल फ़ोन के लिए वेबसाइट बनाने के लिए किया जाता है.

  • WML में WAP (वायरलेस एप्लीकेशन प्रोटोकॉल) का इस्तेमाल किया जाता है.

  • WML और HTML में बहुत समानताएं है, इन दोनों में ही tags का इस्तेमाल किया जाता है और इन्हें plain text फॉरमेट में लिखा जाता है.

  • WML files का एक्सटेंशन .wml होता है.

  • यह client-side scripting को सपोर्ट करता है जिसे WMLScript के नाम से जाना जाता है।

  • HTML का प्रयोग बड़ी डिवाइस जैसे कि – कंप्यूटर में किया जाता है जबकि WML का इस्तेमाल छोटी स्क्रीन वाली डिवाइसों जैसे कि- मोबाइल फ़ोन में किया जाता है.

  • WML का इस्तेमाल वायरलेस डिवाइस के documents के स्ट्रक्चर को describe करने के लिए किया जाता है.

  • इस भाषा को छोटी वायरलेस डिवाइस में आने वाली समस्याओ (जैसे कि- छोटी डिस्प्ले साइज़, कम मैमोरी और नेटवर्क कनेक्शन आदि) को सुलझाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

  • इस भाषा को वर्ष 1998 में WAP Forum के द्वारा develop (विकसित) किया गया था।

  • यह WBMP इमेज फॉरमेट को सपोर्ट करता है जबकि HTML जो है वह JPEG, GIF और PNG इमेज फॉरमेट को सपोर्ट करता है.

इसे पढ़ें:-

Features of WML in Hindi – WML की विशेषताएं

इसकी विशेषताएं निम्नलिखित होती हैं:-

1- WML यह बताता है कि यूजर के सामने text और image किस प्रकार प्रस्तुत होंगे. 

2- इसमें इमेज का फाइल फॉरमेट WBMP में होता है।

3- WML में WML script का इस्तेमाल किया जाता है जबकि HTML में Javascript का इस्तेमाल किया जाता है.

4- यह भाषा hyperlink navigation और browsing history प्रदान करती है।

5- इस भाषा का उपयोग छोटे wireless devices के लिए किया जाता है। 

6- WML में डाटा को variable में स्टोर किया जाता है, जबकि HTML में variable को स्टोर नही किया जा सकता है.

7- WML भाषा case-sensitive होती है जबकि HTML भाषा case-sensitive नहीं होती.

8- WML में HTML की तुलना में कम tags होते हैं।

Difference Between WML & HTML in Hindi – डब्ल्यूएमएल और एचटीएमएल के बीच अंतर

इसके बीच अंतर को नीचे दी गयी table के आधार पर आसानी से समझ सकते है:-

WMLHTML
इसका पूरा नाम Wireless Markup Language है।इसका पूरा नाम Hyper Text Markup Language है।
इस भाषा का उपयोग wireless communication के लिए किया जाता है।इस भाषा का उपयोग wired communication के लिए किया जाता है।
इस भाषा में variable का उपयोग किया जाता है।इस भाषा में variable का उपयोग नहीं किया जाता।
इसका उपयोग wireless devices जैसे (मोबाइल फ़ोन, स्मार्ट वाच) के लिए किया जाता है।इसका इस्तेमाल desktop computer के लिए किया जाता है।
इसमें फाइलों को अलग अलग फाइल में स्टोर किया जाता है।इसमें जावास्क्रिप्ट को एक ही HTML फाइल में embeded किया जाता है।
WML में इमेज को WBMP के फॉर्मेट में सपोर्ट किया जाता है।इसमें इमेज को GIF, JPEG और PNG के फॉर्मेट में स्टोर किया जाता है।
इसमें WML cards होते है जो deck का निर्माण करते है।इसमें मौजूद pages वेबसाइट का निर्माण करते है।
इसमें कम tags होते है।इसमें WML की तुलना में अधिक टैग हैं।

WML का example

<?xml version="1.0"
?>

<!DOCTYPE wml PUBLIC "
-//WAPFORUM//DTD WML 1.1//EN" "http://www.example.com/DTD/WML_1.1.xml"
>

<wml>

  <card id="card1" 
  
  title="Greeting">

    <p align="center"
    >
    

      This is The first Wml Program!

    </p>

    <p align="center"
    >

       From PerfectXML

    </p>

  </card>

</wml>

इसका आउटपुट- This is The first Wml Program!

wml in hindi

Reference:https://www.tutorialspoint.com/wml/wml_overview.htm

निवेदन:- अगर आपके लिए WML in Hindi (डब्लूएमएल क्या है?) का यह पोस्ट उपयोगी रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिये. और आपके जो भी questions हो उन्हें नीचे comment करके बताइए. धन्यवाद.

Leave a Comment