Fourth Generation of Computer in Hindi – कंप्यूटर की चौथी पीढ़ी

हेल्लो दोस्तों! आज हम इस आर्टिकल में (Fourth Generation of Computer in Hindi – कंप्यूटर की चौथी पीढ़ी) के बारें में पढेंगे. इसे बहुत ही आसान भाषा में लिखा गया है. इसे आप पूरा पढ़िए, यह आपको आसानी से समझ में आ जायेगा. तो चलिए शुरू करते हैं:-

Fourth Generation of Computer in Hindi – कंप्यूटर की चौथी पीढ़ी

कंप्यूटर की चौथी पीढ़ी की शुरुआत वर्ष 1970 में हुई थी और इसका अंत वर्ष 1985 में हुआ। इस पीढ़ी में IC की जगह microprocessor का इस्तेमाल किया जाता है।

यह एक प्रकार का प्रोसेसर होता है जिसमे हजारो की संख्या में चिप मौजूद होती है। माइक्रोप्रोसेसर में बहुत सारे LSI Circuit भी मौजूद होते है।

चौथी पीढ़ी आने के बाद कंप्यूटर और भी ज्यादा मॉडर्न और एडवांस हो गए। इस पीढ़ी के आते ही कंप्यूटर के काम करने की क्षमता और स्पीड दोनों ही बढ़ गई।

इस जनरेशन में कंप्यूटर में कंप्यूटर का आकार काफी छोटा हुआ करता था। इस पीढ़ी के कंप्यूटर में एडवांस फीचर्स देखने को मिलते थे।

इस पीढ़ी के कंप्यूटर काम करने में अधिक मात्रा में काम को कर सकते थे और यह ज्यादा विस्वश्नीय (reliable) भी थे। इस पीढ़ी के कंप्यूटर कम मात्रा में बिजली का उपयोग करते थे।

यह कंप्यूटर जल्दी गर्म भी नहीं होते थे जिसके कारण यह कम गर्मी पैदा करते थे। इस पीढ़ी में कंप्यूटर के लगभग सभी फीचर्स इनस्टॉल हो गए थे।

इस पीढ़ी में real time, time sharing, और distributed ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता था। चौथी पीढ़ी के कंप्यूटर में हाई लेवल लैंग्वेज C, C++ का इस्तेमाल किया जाता था।

इस पीढ़ी में पर्सनल कंप्यूटर (PC) का उपयोग काफी ज्यादा बढ़ गया। इस पीढ़ी में पहला कंप्यूटर supercomputer था जो कुछ ही मिलीसेकंड में डेटा को कैलकुलेट कर देता था।

इस पीढ़ी के कंप्यूटर ज्यादा लोकप्रिय हुआ करते थे क्योकि इनकी कीमत काफी कम थी।

चौथी पीढ़ी के कंप्यूटर के उदाहरण

  • Micral
  • IBM 5100
  • Altair 880

Features of Fourth Generation of Computer in Hindi – चौथी पीढ़ी कंप्यूटर की विशेषताएँ

1- चौथी पीढ़ी के कंप्यूटर में VLSI (Very Large Scale Integrated) सर्किट का उपयोग किया जाता था।

2- इस पीढ़ी के कंप्यूटर ज्यादा महंगे नहीं थे जिसके कारण इन्हे कोई भी व्यक्ति आसानी से खरीद लेता था।

3- इस पीढ़ी नेटवर्किंग का आविष्कार भी हुआ था।

4- इन कंप्यूटर की प्रोसेसिंग पावर अच्छी थी।

5- इस पीढ़ी के कंप्यूटर की स्टोरेज ज्यादा थी।

6- इस पीढ़ी के कंप्यूटर में BASIC, PASCAL, COBOL, FORTRAN जैसी प्रोग्रामिंग भाषाओ का इस्तेमाल किया जाता था।

7- इस पीढ़ी के कंप्यूटर हाई लेवल लैंग्वेज जैसे कि – C, C++ आदि को सपोर्ट करते थे।

Advantages of Fourth Generation Computer in Hindi – चौथी पीढ़ी कंप्यूटर के फायदे

1- चौथी पीढ़ी के कंप्यूटर की speed पिछले सभी पीढ़ियों के कम्प्यूटरों की तुलना में काफी अच्छी थी।

2- इस पीढ़ी के कंप्यूटर आकार में काफी छोटे होते थे।

3- इन कम्प्यूटरों को maintain करने की ज़रूरत नहीं पड़ती थी।

4- इस पीढ़ी के कंप्यूटर सस्ते होते थे और आसानी से मिल जाते थे।

5- इन कम्प्यूटरों को बहुत कम AC की ज़रूरत पड़ती थी , क्योंकि यह बहुत कम मात्रा में गर्मी पैदा करते थे।

6- इस पीढ़ी के कंप्यूटर बहुत ज्यादा reliable थे और ये हाई लेवल लैंग्वेज को सपोर्ट करते थे।

7- इस पीढ़ी के कंप्यूटर ज्यादा मात्रा में डेटा को स्टोर कर सकते थे।

Disadvantages of Fourth Generation Computer in Hindi – चौथी पीढ़ी कंप्यूटर के नुकसान

1- इस जनरेशन में जिस microprocessor का इस्तेमाल किया जाता था उसे बनाना एक मुश्किल काम था।

2- Microprocessor को बनाने के लिए बहुत advance technology की ज़रूरत पड़ती थी।

3- इन कंप्यूटर को ठंडा रखने के लिए कूलिंग फैन की ज़रूरत पड़ती थी।

Difference between Third & Fourth Generation of Computer – तीसरी और चौथी पीढ़ी के कंप्यूटर में अंतर्

Third generation of ComputerFourth generation of Computer
कंप्यूटर की तीसरी पीढ़ी की शुरुआत वर्ष 1964 में हुई थी और इसका अंत 1971 में हुआ था।कंप्यूटर की चौथी पीढ़ी की शुरुआत वर्ष 1970 में हुई थी और इसका अंत 1985 में हुआ था।
इस पीढ़ी में IC (इंटीग्रेटेड सर्किट) का इस्तेमाल किया जाता था।इस पीढ़ी में माइक्रोप्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाता था।
इस पीढ़ी में time sharing और multi programming ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग किया जाता था।इस पीढ़ी में real time, time sharing, और distributed ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है।
इस पीढ़ी के कंप्यूटर कम एडवांस और मॉडर्न थे।इस पीढ़ी के कंप्यूटर पिछली सभी पीढ़ियों से ज्यादा मॉडर्न और एडवांस थे।
यह कम विस्वश्नीय (reliable) थे।यह ज्यादा विस्वश्नीय (reliable) थे।
इन कंप्यूटर के काम करने की स्पीड कम थी।इन कंप्यूटर के काम करने की स्पीड सबसे ज्यादा थी।
इस पीढ़ी के कंप्यूटर में Cobol और Pascal जैसी भाषाओ इस्तेमाल किया जाता था।इस पीढ़ी के कंप्यूटर में BASIC, PASCAL, COBOL, FORTRAN जैसी प्रोग्रामिंग भाषाओ इस्तेमाल किया जाता था।
इन कंप्यूटर की स्टोरेज कम थी।इन कंप्यूटर की स्टोरेज सबसे ज्यादा थी।
इस पीढ़ी के कंप्यूटर कम लोकप्रिय थे।इस पीढ़ी के कंप्यूटर ज्यादा लोकप्रिय थे।
इस पीढ़ी के कंप्यूटर महंगे हुआ करते थे।इस पीढ़ी के कंप्यूटर सस्ते होते थे।

Exam में पूछे जाने वाले प्रश्न

चौथी पीढ़ी के कंप्यूटर में कोनसे प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाता था?

इस पीढ़ी के कंप्यूटर में माइक्रोप्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाता था।

चौथी पीढ़ी के कंप्यूटर में किन भाषाओ का इस्तेमाल किया जाता था?

इस पीढ़ी के कंप्यूटर में BASIC, PASCAL, COBOL, FORTRAN जैसी प्रोग्रामिंग भाषाओ इस्तेमाल किया जाता था।

Reference:https://www.tutorialspoint.com/computer_fundamentals/computer_fourth_generation.htm#:~:text=The%20period%20of%20fourth%20generation,have%20microcomputers%20of%20fourth%20generation.

निवेदन:- अगर आपके लिए Fourth Generation of Computer in Hindi – (कंप्यूटर की चौथी पीढ़ी) का यह पोस्ट उपयोगी रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिये. और आपके जो भी questions हो उन्हें नीचे comment करके बताइए. धन्यवाद.

Leave a Comment