हेल्लो दोस्तों! आज हम इस आर्टिकल में (Application Software in Hindi – एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर क्या है?) के बारें में पढेंगे. इसे बहुत ही आसान भाषा में लिखा गया है. इसे आप पूरा पढ़िए, यह आपको आसानी से समझ में आ जायेगा. तो चलिए शुरू करते हैं:-
टॉपिक
- 1 Application Software in Hindi – एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर क्या है?
- 2 Types of Application Software in Hindi – एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के प्रकार
- 3 Functions of Application Software in Hindi – एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के कार्य
- 4 Advantages of Application software in Hindi – एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के फायदे
- 5 Disadvantages of Application Software in Hindi – एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के नुकसान
- 6 Application software के उदहारण
- 7 Difference Between Application & System Software in Hindi
Application Software in Hindi – एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर क्या है?
- एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर एक प्रकार का कंप्यूटर प्रोग्राम होता है जिसे यूजर के विशेष प्रकार के कार्यों को पूरा करने के लिए बनाया गया है।
- दुसरे शब्दो में कहे तो “एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसे end user के लिए विकसित (develop) किया गया है। इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके end user अपने कार्यो को आसानी से पूरा कर सकते है।”
- एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर यूज़र के कामों को आसान बनाने का काम करते है और productivity (उत्पादकता) को बढ़ाता है।
- Application Software को विशेष प्रकार के उदेश्यो को पूरा करने के लिए बनाया जाता है। उदाहरण के लिए – गाने सुनने, वीडियो देखने, गेम खेलने, और ईमेल भेजने आदि के लिए इसे बनाया जाता है।
- एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन रिसर्च, ग्राफ़िक डिजाइनिंग, कैलकुलेशन और गेम खेल सकता है।
- इसके अलावा अलार्म को सेट कर सकता है, अकाउंट को लॉगिन कर सकता है और नोट्स लिख सकता है। और भी बहुत से ऐसे कार्य है जिन्हे एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया जा सकता है।
- हम अपने मोबाइल फ़ोन और कंप्यूटर में जितने भी app देखते है या उनका इस्तेमाल करते है, वह सभी एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के उदहारण है।
- Application Software को हम अपने कंप्यूटर या मोबाइल फोन में आसानी install कर सकते हैं और uninstall भी कर सकते हैं।
- एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को एन्ड यूजर सॉफ्टवेयर या प्रोडक्टिविटी सॉफ्टवेयर के नाम से भी जाना जाता है।
- जब कोई यूजर किसी सॉफ्टवेयर के साथ सीधे (direct) इंटरेक्ट करता है तो उसे हम एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर कह सकते है।
- एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के कुछ लोकप्रिय उदहारण है :- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, एक्सेल, फ़ायरफ़ॉक्स, Whatsapp, टेलीग्राम और गूगल क्रोम आदि।
इसे भी पढ़े –
Types of Application Software in Hindi – एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के प्रकार
इसके बहुत सारें प्रकार होते हैं जिन्हें नीचे दिया गया है –
1- Web Browser (वेब ब्राउज़र)
वेब ब्राउज़र एक सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल इन्टरनेट में मौजूद data और information को एक्सेस करने के लिए किया जाता है।
दूसरे शब्दों में कहें तो, “Web Browser एक प्रकार का सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम होता है जिसका उपयोग www (वर्ल्ड वाइड वेब) पर उपलब्ध जानकारी का पता लगाने के लिए किया जाता है।”
वेब ब्राउज़र के द्वारा हम किसी भी वेबसाइट को access कर सकते हैं और वेबसाइट में मौजूद जानकारी को पढ़ सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं।
वेब ब्राउज़र एक प्रोग्राम की तरह होता है जो यूजर के कंप्यूटर या मोबाइल पर चलता है और यूजर के द्वारा मांगी गई जानकारी को डिस्प्ले करता है।
वेब ब्राउज़र के कुछ लोकप्रिय उदहारण है:- गूगल क्रोम, फ़ायरफ़ॉक्स, ओपेरा मिनी, और इंटरनेट एक्सप्लोरर आदि।
2- Presentation Software (प्रेजेंटेशन सॉफ्टवेयर)
प्रेजेंटेशन सॉफ्टवेयर एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है जिसका इस्तेमाल प्रेजेंटेशन और ग्राफिक्स को बनाने के लिए किया जाता है।
प्रेजेंटेशन सॉफ्टवेयर को व्यक्तिगत (personal) और व्यावसायिक (commercial) उपयोग के लिए विकसित (develop) किया गया है।
सरल शब्दो में कहे तो “प्रेजेंटेशन सॉफ्टवेयर एक ऐसा प्रोग्राम है जिसका इस्तेमाल text, graphics और video की प्रेजेंटेशन बनाने के लिए किया जाता है।”
इस सॉफ्टवेयर में कई ऐसे विकल्प होते है जिनका उपयोग करके यूजर प्रेजेंटेशन बना सकता है। जैसे :- टेक्स्ट एडिटर जो टेक्स्ट को एडिट करने में मदद करता है। मल्टीमीडिया फाइल जिसकी मदद से यूजर ग्राफ़िक्स, वीडियो, टेक्स्ट फाइलों को जोड़ सकता है।
इसके अलावा प्रेजेंटेशन सॉफ्टवेयर में एक slideshow का फीचर भी होता है जो चीज़ो को स्लाइड करने में मदद करता है।
इसके कुछ लोकप्रिय उदहारण है :- माइक्रोसॉफ्ट का पावरपॉइंट, और गूगल स्लाइड्स आदि।
3- Spreadsheet Software (स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर)
स्प्रेडशीट एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसका इस्तेमाल डेटा को स्टोर करने, डिस्प्ले करने और व्यवस्थित (organize) करने के लिए किया जाता है।
इस सॉफ्टवेयर का उपयोग करके डेटा को टेबल के रूप में प्रस्तुत कर सकता है अर्थात् इसमें डेटा को row और column के रूप में प्रस्तुत किया जाता है।
स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर जटिल गणना (complex calculations) को कैलकुलेट करने और डेटा को मैनेज करने में मदद करता है। इस सॉफ्टवेयर का उपयोग mathematical calculations (गणितीय गणना) के लिए किया जाता है।
इसके उदहारण है :- माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल, गूगल शीट्स और एप्पल नंबर्स (apple numbers) आदि हैं।
4- Graphics Software (ग्राफिक्स सॉफ्टवेयर)
ग्राफिक्स सॉफ्टवेयर एक ऐसा प्रोग्राम है जिसका उपयोग ग्राफ़िक्स और चित्रों को edit करने के लिए किया जाता है। यह सॉफ्टवेयर यूजर को ग्राफ़िक्स और चित्र बनाने में मदद करते है।
Adobe Photoshop और PaintShop Pro दो ऐसे ग्राफ़िक्स सॉफ्टवेयर जिनका उपयोग करके यूजर उच्च गुणवत्ता (high quality) वाले ग्राफ़िक्स बना सकता है।
5- Word Processor (वर्ड प्रोसेसर)
वर्ड प्रोसेसर एक प्रकार का एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है जिसका इस्तेमाल यूजर के द्वारा text को लिखने, एडिट करने, और डिलीट करने के लिए किया जाता है।
इस सॉफ्टवेयर में विशेष प्रकार के feature शामिल होते है जिनका उपयोग करके यूजर text को डिजाईन भी कर सकता है। इसका उपयोग करके यूजर text के font बदल सकता है, उसके स्टाइल को बदल सकता है और उसमे color (रंग) को add कर सकता है। इसके अलावा इसमें text को bold और italic भी किया जा सकता है।
वर्ड प्रोसेसर के कुछ लोकप्रिय उदहारण है :- Appleworks, Wordpad, Notepad, Google Docs, और Microsoft Word Docs आदि।
6- Database Software (डेटाबेस सॉफ्टवेयर)
डेटाबेस सॉफ्टवेयर एक सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल डेटाबेस को create, access, और manage करने के लिए किया जाता है।
दूसरे शब्दों में कहें तो, “डेटाबेस सॉफ्टवेयर एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसका प्रयोग डेटाबेस में डेटा को store, manage, retrieve और define करने के लिए किया जाता है।”
डेटाबेस सॉफ्टवेयर को DBMS (डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम) भी कहते है। यह एक ऐसा सिस्टम है जो डेटाबेस के अंदर मौजूद जानकारी को मैनेज करता है। इस सिस्टम का उपयोग करके यूजर डेटा को स्टोर और उसे खोज सकता है।
DBMS के कुछ उदाहरण MS Access, Oracle, और MySQL आदि हैं।
7- Multimedia Software (मल्टीमीडिया सॉफ्टवेयर)
मल्टीमीडिया सॉफ्टवेयर एक लोकप्रिय सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग ऑडियो, वीडियो और चित्रों को create और edit करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा इसका इस्तेमाल गानों को सुनने और वीडियो को देखने के लिए भी किया जाता है।
इस सॉफ्टवेयर का मुख्य उदेश्य ऑडियो, वीडियो और चित्रों को organize करना है और उन्हें स्टोर करना है।
इस सॉफ्टवेयर का उपयोग ज्यादतर मनोरंजन, दूरसंचार (telecommunication) और मीडिया इंडस्ट्री के द्वारा किया जाता है। मल्टीमीडिया सॉफ्टवेयर में यूजर ऑडियो, टेक्स्ट, इमेज और एनिमेशन जैसी फाइलों को स्टोर कर सकता है।
इसके कुछ लोकप्रिय उदहारण है :- विंडो मीडिया प्लेयर , VLC मीडिया प्लेयर, Canva, paint और मीडिया प्लेयर क्लासिक आदि।
8- Education Software (एजुकेशन सॉफ्टवेयर)
एजुकेशन सॉफ्टवेयर एक ऐसा प्रोग्राम है जिसका उपयोग मुख्य रूप से शिक्षा के क्षेत्र में किया जाता है। यह सॉफ्टवेयर यूजर को कुछ सीखने में मदद करता है।
इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके शिक्षक (teacher) students को शिक्षा प्रदान करते है। यह सॉफ्टवेयर पढ़ाई को आसान और मजेदार बनाता है जिसकी वजह से बच्चे आसानी से चीज़ो को समझ जाते है।
इसके कुछ लोकप्रिय उदहारण है :- Unacademy, ByJu’s, Google Classroom, और Physics Wallah आदि।
Functions of Application Software in Hindi – एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के कार्य
1- एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का मुख्य कार्य डेटा और सूचनाओं को मैनेज और स्टोर करना होता है।
2- यह दस्तावेज (documents) को स्टोर और edit करने में मदद करता है।
3- इसका उपयोग करके यूजर वीडियो बना सकता है।
4- यह गाने चलाने या सुनने में मदद करता है।
5- इसका उपयोग करके यूजर कंप्यूटर सिस्टम में गेम खेल सकता है।
6- यह सॉफ्टवेयर accounting और finance को मैनेज करता है।
7- इसका उपयोग करके यूज़र दूसरे यूज़र को वीडियो कॉलिंग और मैसेज कर सकता है।
7- इसका काम project को मैनेज करना भी होता है।
Advantages of Application software in Hindi – एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के फायदे
1- यह यूजर की आवश्यकताओं के अनुसार उनके कार्य को पूरा करने में सक्षम है।
2- इस सॉफ्टवेयर में वायरस का खतरा कम होता है। जिसके कारण हैकर इसे hack नहीं कर पाते।
3- लाइसेंस प्राप्त एप्लिकेशन सॉफ़्टवेयर नियमित रूप से अपडेट होते रहते है जिसके कारण यह सुरक्षित होते है। उदाहरण के लिए – गूगल प्ले स्टोर में सभी एप्लीकेशन सुरक्षित होती है।
4- इन सॉफ्टवेयर का उपयोग करना आसान है।
5- यह सटीक (accurate) तरीके से कार्यो को पूरा करते है।
Disadvantages of Application Software in Hindi – एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के नुकसान
1- एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को विकसित (develop) करने में ज्यादा खर्चा आता है।
2- इन्हे develop करने में काफी ज्यादा समय लगता है।
3- इन्हे बनाना काफी मुश्किल होता है।
4- इस प्रकार के सॉफ्टवेयर को विशेष प्रकार के कार्यो को पूरा करने के लिए किया विकसीत किया जाता है जिसकी वजह से इनका उपयोग केवल उसी कार्य के लिए किया जा सकता है।
Application software के उदहारण
- फ़ोटोशॉप
- पेजमेकर
- पावर पाइंट
- एम एस वर्ड
- एस एस एक्सेल
- फायरफॉक्स
- गूगल क्रोम
- टेलीग्राम
- Unacademy
- BYJUS
- Youtube
Difference Between Application & System Software in Hindi
System Software | Application Software |
सिस्टम सॉफ्टवेयर का काम सिस्टम के संसाधनों (resources) को मैनेज करना होता है और एप्लिकेशन सॉफ़्टवेयर को चलने का मार्ग (path) प्रदान करना होता है। | एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का काम विशेष प्रकार के कार्यो को पूरा करना होता है। |
इस सॉफ्टवेयर को डिज़ाइन करने के लिए low level language का उपयोग किया जाता है। | इस सॉफ्टवेयर को डिज़ाइन करने के लिए high level language का उपयोग किया जाता है। |
इन सॉफ्टवेयर को समान्य कार्यो पूरा करने के लिए बनाया गया है। | इन्हे विशेष कार्यो पूरा करने के लिए बनाया गया है। |
इस सॉफ्टवेयर के बिना computer नहीं चलता। | इस सॉफ्टवेयर के बिना कंप्यूटर चलता है। |
सिस्टम के चालू होने पर सिस्टम सॉफ्टवेयर चलता है और सिस्टम के बंद होने पर बंद हो जाता है। | यह सॉफ्टवेयर यूजर के request के अनुसार चलते और बंद होते है। |
इसके उदहारण :- operating system, फर्मवेयर आदि। | इसके उदहारण :- Photoshop, VLC player आदि। |
सिस्टम सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर की तुलना में जटील (complex) है। | यह कम जटील होते है। |
Exam में पूछे जाने वाले प्रश्न
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर एक प्रकार का कंप्यूटर प्रोग्राम होता है जिसे यूजर के विशेष प्रकार के कार्यों को पूरा करने के लिए बनाया गया है।
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का मुख्य कार्य डेटा और सूचनाओं को मैनेज और स्टोर करना होता है।
Reference:– https://www.geeksforgeeks.org/what-is-application-software/
निवेदन:- अगर आपके लिए (Application Software in Hindi – एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर क्या है?) का यह पोस्ट उपयोगी रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिये. और आपके जो भी questions हो उन्हें नीचे comment करके बताइए. धन्यवाद.
This ans is very useful in my study
This answer is very useful in my study
thank u ehindistudy.com for precious notes..this notes is very useful for me Bcz tommorow is my b.ed 4th sem exam…thans a lot..