हेल्लो दोस्तों! आज हम इस आर्टिकल में (E Commerce Framework in Hindi – ई कॉमर्स फ्रेमवर्क क्या है?) के बारें में पढेंगे. इसे बहुत ही आसान भाषा में लिखा गया है. इसे आप पूरा पढ़िए, यह आपको आसानी से समझ में आ जायेगा. तो चलिए शुरू करते हैं:-
टॉपिक
E Commerce Framework in Hindi – ई कॉमर्स फ्रेमवर्क क्या है?
E Commerce Framework एक प्रकार का सॉफ्टवेयर होता है जिसका इस्तेमाल ई-कॉमर्स स्टोर बनाने के लिए किया जाता है।
दूसरे शब्दों में कहें तो, “ई कॉमर्स फ्रेमवर्क एक सॉफ्टवेयर फ्रेमवर्क होता है जिसका इस्तेमाल e-commerce application बनाने के लिए किया जाता है।”
ई-कॉमर्स फ्रेमवर्क काफी लचीले (flexible) होते है जो यूजर की आवश्यकताओं को पूरा करते है। इस फ्रेमवर्क में e-commerce के द्वारा किये जाने वाले सभी प्रकार के कार्य शामिल होते है।
इस फ्रेमवर्क को Electronic Commerce Framework (इलैक्ट्रॉनिक कॉमर्स फ्रेमवर्क) भी कहते है। इन फ्रेमवर्क का इस्तेमाल लगभग सभी प्रकार की ऑनलाइन दूकान और ई-कॉमर्स से संबंधित चीज़ो को बनाने के लिए किया जाता है। ई-कॉमर्स बिज़नेस को बढ़ाने में मदद करता है।
आज के समय में हर कोई अपने बिज़नेस को ऑनलाइन लेकर जाना चाहता है और ऐसा करने के लिए वह ई-कॉमर्स का सहारा लेता है और एक ऑनलाइन दूकान या स्टोर का निर्माण करने में ई-कॉमर्स फ्रेमवर्क मदद करते है।
ई-कॉमर्स फ्रेमवर्क मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते है पहला SaaS दूसरा Open source और तीसरा Headless commerce.
इसे भी पढ़े –
Types of Ecommerce Framework in Hindi – ई-कॉमर्स के प्रकार
इसके तीन प्रकार होते है –
- Saas
- Open Source
- Headless Commerce
1- SaaS
SaaS का पूरा नाम software as a service (सॉफ्टवेयर ऐज ए सर्विस) होता है।
यह एक प्रकार का ई-कॉमर्स फ्रेमवर्क है जिसका इस्तेमाल इ-कॉमर्स सॉफ्टवेयर प्रोवाइडर के द्वारा बिज़नेस के infrastructure को स्थापित (establish) करने, बिज़नेस के infrastructure को मेन्टेन करने वाली लागत को कम करने और ई-कॉमर्स की समस्याओ को सुलझाने के लिए किया जाता है।
यह एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो subscription model पर आधारित होता है। SaaS एक मॉडल होता है जो अधिक लचीला (flexible) होता है।
यह मॉडल व्यवसाय के लिए काफी लोकप्रिय होता है जिसमे यूजर को तकनीकी सहायता भी मिल जाती है।
SaaS के फायदे
1- SaaS में यदि आप subscription लेते है तो आपको होस्टिंग को सुरक्षित रखने और उस मेन्टेन करने के लिए अलग से पैसे खर्च नहीं करने पड़ते।
2- इस मॉडल में होस्टिंग पूरी तरह से सुरक्षित रहती है।
3- यह फ्रेमवर्क हेडलेस ई-कॉमर्स फ्रेमवर्क की तुलना में काफी सस्ता होता है।
SaaS के नुकसान
1- इस फ्रेमवर्क में यूजर को customization की सुविधा बहुत कम मिलती है।
2- Open Source (ओपन सोर्स)
ओपन सोर्स फ्रेमवर्क का इस्तेमाल यूजर के द्वारा software के सोर्स कोड तक पहुंचने और उस सोर्स कोड को modify करने के लिए किया जाता है।
ओपन सोर्स को ज्यादातर PHP (Hypertext Preprocessor) भाषा में लिखा जाता है। PHP एक लोकप्रिय स्क्रिप्टिंग भाषा होती है। यह सॉफ्टवेयर इ-कॉमर्स प्लेटफार्म को अच्छे से customize कर सकता है।
इस फ्रेमवर्क का उपयोग यूजर मुफ्त में कर सकता है इसमें कोई पैसा नहीं लगता है।
Open Source के फायदे
1- यूजर इस फ्रेमवर्क का उपयोग free में कर सकता है।
2- यह फ्रेमवर्क enterprise के लिए अच्छे होते है।
Open Source का नुकसान
1- इसमें यूजर को कोई तकनीकी सहायता नहीं मिलती।
2- यह एक जटील (complex) फ्रेमवर्क है।
3- Headless eCommerce
यह एक ई-कॉमर्स फ्रेमवर्क है जिसे SaaS और open Source फ्रेमवर्क के साथ जोड़ा जा सकता है।
इस फ्रेमवर्क का इस्तेमाल वेबसाइट को विकसीत (develop) और उन्हें मेन्टेन करने के लिए किया जाता है। हालांकि इसमें वेबसाइट को विकसीत और मेन्टेन करना काफी कठीन होता है। इसके बावजूद भी इस फ्रेमवर्क का इस्तेमाल बिज़नेस में किया जाता है।
Headless Ecommerce के फायदे
1- इसमें यूजर Front -End को प्रभवित किये बिना अपने विकास कार्यो को कर सकता है।
2- इस फ्रेमवर्क को SaaS और ओपन सोर्स के साथ जोड़ा जा सकता है।
Headless Ecommerce के नुकसान
1- इस फ्रेमवर्क में वेबसाइट को बनाना और मेन्टेन करके रखना काफी मुश्किल होता है।
2- यह फ्रेमवर्क महंगा होता है।
3- इसमें यूजर को back-end और front-end के विकास के लिए भुगतान करना पड़ता है जिसके कारण इसकी लागत बढ़ जाती है और यह महगा हो जाता है।
4- इसका आर्किटेक्चर जटील (complex) होता है जिसके कारण developer expertise (डेवलपर विशेषज्ञता) की आवश्यकता पड़ती है।
Features of Ecommerce Framework in Hindi – ई कॉमर्स की विशेषताएं
1- यह फ्रेमवर्क प्रोडक्ट को manage करने में मदद करते है।
2- इन फ्रेमवर्क का उपयोग ज्यादतर वेबसाइट बनाने और उन्हें मेन्टेन करने के लिए किया जाता है।
3- सुरक्षा के मामले में इ -कॉमर्स फ्रेमवर्क अच्छे होते है।
4- सभी इ -कॉमर्स फ्रेमवर्क का उपयोग मुफ्त में नहीं किया जा सकता।
5- कुछ फ्रेमवर्क काफी महंगे होते है।
6- यह फ्रेमवर्क SEO (सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन) जैसी सुविधाओं को सपोर्ट करती है जिसके कारण आपकी वेबसाइट की रैंकिंग बढ़ती है।
Ecommerce Framework के उदहारण:-
● BigCommerce
● Shopify
● Magento
● Volusion
● Shift4Shop
● Woocommerce
● Kibo
● Squarespace
● Wix
● Salesforce Commerce Cloud
Exam में पूछे जाने वाले प्रश्न
ई कॉमर्स फ्रेमवर्क एक सॉफ्टवेयर फ्रेमवर्क होता है जिसका इस्तेमाल e-commerce application बनाने के लिए किया जाता है।
इसके तीन प्रकार होते है।
Reference:– https://aimeos.org/tips/ecommerce-framework/
निवेदन:- अगर आपके लिए (E Commerce Framework in Hindi – ई कॉमर्स फ्रेमवर्क क्या है?) का यह पोस्ट उपयोगी रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिये. और आपके जो भी questions हो उन्हें नीचे comment करके बताइए. धन्यवाद.