hello दोस्तों आज हम आपको what is graphic primitives in hindi के बारें में बताऊंगा. मैंने computer graphics के और भी topic लिखे हुए है उन्हें भी आप अवश्य पढ़ें. तो चलिए शुरू करते है.
Graphic primitives क्या होते है?
Graphics में, graphic primitives जो है वह basic element होते है जैसे कि points, lines, curves, तथा polygons आदि. इन सभी elements का प्रयोग करके हम बहुत ही ज्यादा complex (कठिन) graphical images को create कर सकते है.
दुसरें शब्दों में कहें तो, “primitives जो है वह graphics object होते है जिनका प्रयोग complex images को create या construct करने के लिए किया जाता है.
चलिए अब कुछ primitives को पढ़ लेते है:-
1:- points
points को इनके x तथा y coordinates के द्वारा uniquely डिफाइन किया जाता है. सामन्यतया points खुद को draw नहीं कर सकती. इनका मुख्य कार्य दूसरे objects का description होता है. जैसे एक line के दो endpoints.
2:- line
line, कंप्यूटर ग्राफ़िक्स का एक महत्वपूर्ण building block होता है. ग्राफ़िक्स में straight line बहुत ही basic चीज है इसलिए हम इसे graphic primitives कहते है. straight line को हम दो तरीके बना सकते है:- 1:- structural method 2:- conditional method.
3:- polygon
polygon को सामान्य रूप से straight lines के द्वारा बनाया जाता है तथा यह भी एक महत्वपूर्ण graphic primitives है. इसलिए हम polygon को एक single entity की तरह लेते है. polygon इमेज का closed area होता है तथा यह solid color से fill रहता है.
4:- curves
curves को दो points तथा अतिरिक्त control points की जरूरत पड़ती है.
5:- areas
areas जो है वह closed polylines या polygons से घिरा रहता है. areas को color के द्वारा fill किया जाता है.
6:- pixel
एक pixel जो है वह light का एक point होता है. यह raster display का सबसे छोटा dot होता है. छोटा होने के कारण इसका कोई structure नहीं होता है. इसलिए इसे graphic primitives की तरह consider किया जाता है.
निवेदन:- हमें उम्मीद है कि यह पोस्ट आपको definitely पसंद आई होगी. इसलिए आप से अनुरोध है कि इसे आप अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजियेगा. धन्यवाद.
Sir please ..
1.Explain Pipeline hazards ?
2.Explain tomasulo’s algorithm ?
3.Explain Linear pipeline and non -linear pipeline ?
4.explain deadlock ?
Thank you very much sir for previous notes because they are very helpful for the exam preparation.
I already posted the deadlock topic …U can search