Caesar cipher in Hindi – सीज़र सिफर क्या है?

हेल्लो दोस्तों! आज मैं आपको इस पोस्ट में what is Caesar cipher in Hindi (सीज़र सिफर क्या है?) के बारें में बताऊंगा. तथा इसके उदाहरण के द्वारा भी समझेंगे तो चलिए शुरू करते है:-

what is Caesar cipher in Hindi (सीज़र सिफर क्या है?)

Caesar cipher को shift cipher या Caesar code भी कहते हैं. यह सबसे पुरानी और सबसे सरल encryption तकनीक है.

इसका नाम Julius Caesar के नाम पर पड़ा. तथा यह monoalphabetic cipher पर आधारित है.

Caesar cipher एक प्रकार का substitution cipher है जहाँ plain text के प्रत्येक letter को दुसरे letter के साथ एक fix position पर replace कर देते है.

उदाहरण के लिए माना हम 1 place के साथ replace कर रहे है तो A को B replace करेगा और B को C replace करेगा. और इसी प्रकार यह चलते रहेगा.
माना हम 2 place के replace साथ करेंगे तो A को C replace करेगा. और B को D करेगा. इसी प्रकार यह चलते रहेगा.

सीज़र सिफर, cryptography की एक कमजोर method है. इसे आसानी से hack किया जा सकता है. मतलब इस विधि के द्वारा encrypt किये गये message को आसानी से decrypt किया जा सकता है.

Caesar Cipher के द्वारा perform किये जाने वाले encryption को दूसरी कठिन तकनीकों में एक part के रूप में प्रयोग किया जाता है. जैसे कि:- Vigenere cipher.

advantage of caesar cipher in hindi (सीज़र सिफर के लाभ)

इसके फायदे निम्नलिखित हैं:-

1:- यह cryptography की सबसे सरल विधि है. इसको implement करना बहुत आसान है.

2:- इसकी पूरी प्रकिया में केवल एक short key का प्रयोग किया जाता है.

3:- यदि कोई सिस्टम जटिल coding तकनीक का प्रयोग नही कर सकता है तो उसके लिए यह सबसे best विधि है.

4:- इसके लिए कुछ ही computing resources की आवश्यकता होती है.

सीज़र सिफर की हानियाँ

इसके नुकसान निम्नलिखित है:-

1:- इसका structure बहुत ही simple होता है.

2:- यह बहुत ही कम security (सुरक्षा) प्रदान करती है.

3:- इसमें letter के patterns को देखकर इसके पूरे message को decrypt किया जा सकता है.

इसके उदाहरण

अभी तक हमने सीज़र सिफर के बारें में पढ़ा अब इसके कुछ उदाहरण देख लेते है जिससे आपको यह अच्छी तरह समझ आ जायेगा.

plain Text : ABCDEFGHIJKLMNOPQRSTUVWXYZ
Shift: 23
Cipher text: XYZABCDEFGHIJKLMNOPQRSTUVW

plain Text : the quick brown fox jumps over the lazy dog 
Shift: 3 
Cipher text: WKH TXLFN EURZQ IRA MXPSV RYHU WKH ODCB GRJ

निवेदन:- अगर आपके लिए यह article थोडा सा भी helpful रहा हो तो इसे अपने friends के साथ जरुर share कीजिये और आपके network security को लेकर या अन्य को लेकर कोई question है तो निचे कमेंट के द्वारा बताइये. जय हिन्द.

1 thought on “Caesar cipher in Hindi – सीज़र सिफर क्या है?”

Leave a Comment