Configure Cisco Switch in Hindi | सिस्को स्विच को कैसे configure करें?

Hello दोस्तों! आज हम इस पोस्ट में Configure Cisco Switch in Hindi (सिस्को स्विच को कैसे कॉन्फ़िगर करें?) के बारें में पढेंगे. इसे आप पूरा पढ़िए, आपको यह आसानी से समझ में आ जायेगा. तो चलिए शुरू करते हैं:-

Configure Cisco Switch in Hindi

Switch पर नीचे दिए गए सामान्य configuration किये जा सकते है।

  1. Switch पर hostname को define कर सकते है।

  2. स्विच के लिए password को set कर सकते है।

  3. Switch के सभी ports का description दे सकते है।

  4. Console ports के लिए password को set कर सकते है।

  5. Telnetting के लिए ports के password को set कर सकते है।

ऊपर दी गयी configuration list को नीचे उदाहरण सहित बताया जा रहा है।

सबसे पहले आप switch के user execution mode से enable command को execute करते है। इस mode में आप switch open करते ही by default होते है।

इस command को run करते ही आप privileged execution mode में आ जाते है। इस mode में आप config terminal command को execute करवाते है। इस command को execute करवाने से आप global configuration mode में आ जाते है।

Switch>enable
Switch# config terminal
Switch(config)#

Global configuration mode में आने के बाद आप अपने switch को configure कर सकते है। Switch पर hostname configure करने के लिए आप hostname command का use करते है। इस command के बाद आप वह नाम लिखते है जो switch को देना चाहते है।

Switch(config)#hostname BHTSwitch

इस command के execute होते ही आपके switch का नाम वही हो जाता है जो आपने लिखा है।

BHTSwitch(config)#

Switch को password से protect किया जा सकता है ताकि कोई unauthorized person उसे access ना कर सके। इसके लिए आप enable secret command का use करते है।

इस command के बाद आप वह password लिखते जो आप switch के लिए set करना चाहते है।

BHTSwitch(config)#enable secret BHT123

Switch के किसी भी interface को configure करने के लिए सबसे पहले आप interface configuration mode में जाते है। इसके लिए आप interface command का use करते है। इस command के आगे आप interface का नाम लिखते है।

BHTSwitch(config)# interface f0/16

किसी भी interface का description define करने के लिए आप interface configuration mode में description command का use करते है। इस command के आगे आप उस interface का description लिखते है।

BHTSwitch(config-if)# description Description of of/16 interface

किसी भी console line का password set करने के लिए आप password command का use करते है। लेकिन इसके लिए सबसे पहले आप जिस console line का password set करना चाहते है उसके configuration mode में जाते है। इसके लिए आप line console command को execute करवाते है। इस command के आगे आप console का interface number लिखते है।

BHTSwitch(config-if)# line console 0
BHTSwitch(config-line) #password bhtconsole

इसके बाद आप login command को execute करवाते है। इस command से जो भी console line को access करने का प्रयास कर रहा है उसे password enter करने के लिए force किया जाता है।

यदि आप login command execute नहीं करते है तो password तो set हो जाता है लेकिन password enter करने के लिए force नहीं किया जाता है। इस command को आप telnet password set करने के बाद भी execute करवाते है।

Interfaces पर telnet password को set करने के लिए आप line vty command का use करते है। इस command के आगे आप virtual terminals lines की range देते है। यदि आप सभी 16 lines को configure करना चाहते है तो इसके लिए 0 15 range देते है। इसके बाद password command से आप telnet password set करते है और login command को execute करवाते है।

BHTSwitch(config-line)#line vty 0 15
BHTSwitch(config-line)#password bhttelnet
BHTSwitch(config-line)#login

इसे पढ़ें:-

निवेदन:- अगर आपके लिए यह आर्टिकल उपयोगी रहा हो तो इसे अपने friends और classmates के साथ अवश्य share कीजिये. और आपके networking और CISCO से related कोई सवाल हो तो उसे नीचे comment करके बताइए. Thanks.

Leave a Comment