Hello दोस्तों! आज हम इस पोस्ट में Layer 2 Switch in Hindi (लेयर 2 स्विच क्या है?) के बारें में पढेंगे और इसके functions (कार्यों) को भी देखेंगे. आप इसे पूरा पढ़िए आपको आसानी से समझ में आ जायेगा. तो चलिए शुरू करते हैं:-
Layer 2 Switch in Hindi
Layer 2 Switch जो है वह OSI model के layer 2 (data link layer) पर कार्य करता है और यह destination port को MAC address table का इस्तेमाल करके “frames” send करता है.
MAC address table पोर्ट से जुडी हुई device का mac address स्टोर करती है. इस table को CAM table भी कहते हैं.
MAC address का प्रयोग करके switch यह निर्धारित करता है कि frames किसे भेजने हैं. एक Layer 2 Switch हार्डवेयर पर आधारित switching techniques का प्रयोग Local Area Network (LAN) में data को transmit करने के लिए करता है.
एक Layer 2 Switch को multiport bridge भी कहते हैं.
Layer 2 Switching एक प्रक्रिया है जिसमें MAC address का प्रयोग यह decide करने के लिए किया जाता है कि frames किसे भेजने हैं.
जैसा कि आपको पता है कि Hub बुद्धिमान (intelligent) device नहीं होते क्योंकि हब जब भी कोई frame receive करता है तो उसे सभी ports को भेज देता है. Hubs की इस कमी को पूरा करने के लिए Bridge का निर्माण किया गया परन्तु bridge में केवल दो ही port होते हैं इसलिए bridge भी reliable (विश्वसनीय) और scalable नहीं होते.
Hubs और Bridges की इन कमियों को पूरा करने के लिए Switches को use किया जाता है। एक switch के प्रत्येक पोर्ट में single collision domain होता है। इसलिए एक switch बहुत सारें collision domains और single broadcast domain को represent करता है। Switches बुद्धिमान (intelligent) device होते है।
Functions of Layer 2 Switch in Hindi – लेयर 2 स्विच के कार्य
Layer 2 Switch तीन महत्वपूर्ण कार्य को perform करते हैं जिनके बारें में नीचे दिया जा रहा है.
1:- Hardware Address Learning
जब switch को पहली बार on किया जाता है तो CAM table खाली होती है। जब कोई host किसी frame को send करता है तो स्विच frame के source address को CAM table में store कर लेता है।
चूँकि इस समय switch को destination host का पता नहीं होता इसलिए switch इस frame को source port के आलावा बाकी सभी ports को broadcast कर देता है।
जिस host के लिए इस frame को send किया गया है उसे छोड़कर सभी hosts इस frame को discard (निरस्त) कर देते है। जो host इस frame को receive करता है वह source host को acknowledgment frame भेजता है। अब switch इस frame के source address को अपनी CAM table में store कर लेता है।
Network में जब भी कोई frame send किया जाता है तो switch उसके source address को अपनी CAM table में store कर लेता है। इस प्रकार एक switch अपनी CAM table को build (निर्मित) करता है।
एक बार जब switch सभी hosts के MAC addresses को store कर लेता है तो उसे किसी frame को पहली बार की तरह broadcast करने की आवश्यकता नहीं होती है। अब frames किसी point to point connection की तरह source से destination तक भेजे जाते है।
2:- Forwarding of Frames
जैसे ही कोई फ्रेम switch interface पर आता है तो उसके destination MAC address को CAM table के MAC addresses से compare किया जाता है। यदि frame का destination address match हो जाता है तो frame को केवल उसी MAC address से सम्बंधित port को forward किया जाता है।
यदि किसी frame का destination address, CAM table से match नहीं करता है तो उस frame को सभी को broadcast किया जाता है। यदि कोई host इस frame को receive करता है और उसका acknowledgment frame भेजता है तो उस frame के source address को स्विच CAM table में store कर लेता है।
यदि कोई host या server frames को broadcast करता है तो switch ऐसे frames को सभी hosts को send करता है।
स्विच frames को forward करने के लिए 3 methods प्रदान करते है।
- Store and Forward – इस method में पूरे frame को memory में copy किया जाता है। Frame को copy करने के बाद उस पर Cyclic Redundancy Check (CRC) परफॉर्म किया जाता है।
- Cut Through – इस method में frame की header से शुरआती 6 bytes को किया जाता है ताकि destination host को identify किया जा सके। इस method में किसी भी प्रकार की error checking नहीं perform की जाती है।
- Fragment Free – इस method में frame की शुरआती 64 bytes को copy किया जाता है ताकि error checking perform की जा सके।
3:- Loop Avoidance
Switches के बीच बहुत सारें links होना बहुत ही important रहता है। क्योंकि यदि किसी कारणवश एक link down हो जाए तो दूसरी link द्वारा frames को send किया जा सकता है। लेकिन कई बार इन्हीं mulitple links की वजह से network में कई समस्याएँ उत्पन्न हो जाती है।
Switches के बीच एक से अधिक link होने की वजह से network में loops create हो सकते है। यदि कोई loop avoidance technique ना use की जाए तो network में broadcast storm create हो जाता है। Network में loops की वजह से एक host फ्रेम की एक से अधिक copies receive कर सकता है।
Layer 2 switch में loops को avoid करने के लिए Spanning Tree Protocol का इस्तेमाल किया जाता है।
Reference:- https://study-ccna.com/layer-2-switching/
निवेदन:- अगर आपके लिए यह article उपयोगी रहा हो तो इसे अपने friends और classmates के साथ अवश्य share कीजिये जिससे कि उनकी भी help हो पाए. यदि आपका CCNA या computer networks से सम्बन्धित कोई सवाल हो तो उसे नीचे comment करके बताइये. धन्यवाद.
Sir please, android development ka bhi hindi site banaiye n please please mujhe bahut jaruri hai or sir aapko thanks❤❤❤ ki aap ne ye hindi site banya jis se hum jaise bahut sare student ko padhne or samjhne me koi bhi paresani nahi hoti hai
okay avinash, mai android ke notes bhii add krne ka pryas karunga. Thanks