हेल्लो दोस्तों! आज हम इस आर्टिकल में Disadvantages of Linux in Hindi (लिनक्स के नुकसान) के बारें में पढेंगे. इसे बहुत ही आसान भाषा में लिखा गया है. इसे आप पूरा पढ़िए, यह आपको आसानी से समझ में आ जायेगा. तो चलिए शुरू करते हैं:-
Disadvantages of Linux in Hindi (लिनक्स के नुकसान)
Linux के नुकसान निम्नलिखित होते हैं:-
- लिनक्स user friendly नहीं होता जिसकी वजह से नए यूजर को इसे समझने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
- Linux का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि इसके hardware drivers आसानी से मिलते नहीं है. कंपनीयां Windows और Mac के हार्डवेयर ड्राईवर ही ज्यादा बनाती है क्योंकि इनके यूजर linux की तुलना में बहुत ज्यादा है.
- windows user के लिए linux को समझना और सिखना काफी मुश्किल होता है।
- मार्किट में linux के शेयर काफी सिमित (limited) मात्रा में है जिसकी वजह से बहुत से यूजर linux का इस्तेमाल नहीं करते।
- linux ऑपरेटिंग सिस्टम में video editing सॉफ्टवेयर की कमी देखने को मिलती है। इसमें केवल दो ही वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर मौजूद है Kendlive और DaVinci .
- आज के समय पर कई ऐसे लोकप्रिय video game है जो Window’s Direct X की तकनीक पर run करते है लेकिन linux में यह तकनीक उपलब्ध नहीं है जिसके कारण लिनक्स लोकप्रिय video game को सपोर्ट नहीं करता।
इसे पढ़ें:-
Reference:– https://www.itrelease.com/2019/09/advantages-and-disadvantages-of-linux-operating-system/
निवेदन:- अगर आपके लिए Disadvantages of Linux Operating System in Hindi (लिनक्स के नुकसान) का यह पोस्ट उपयोगी रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिये. और आपके जो भी questions हो उन्हें नीचे comment करके बताइए. धन्यवाद.