फजी लॉजिक क्या है? – Fuzzy Logic in AI in Hindi

नमस्कार दोस्तों! इस पोस्ट में हम Fuzzy Logic in Hindi (फजी लॉजिक क्या है?) के बारें में पढेंगे और इसके फायदे नुकसान के बारें में पढेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं:-

Fuzzy Logic in Hindi – फजी लॉजिक क्या है?

  • फजी लॉजिक, Reasoning (तर्क) की एक method (विधि) है जो मनुष्य की reasoning (तर्क) के समान होता है.

  • जिस प्रकार मनुष्य अपने दिमाग से निर्णय लेता है उसी प्रकार Fuzzy Logic भी निर्णय लेता है.

  • Fuzzy Logic का अविष्कार Lotfi Zadeh ने किया था.

  • ‘Fuzzy’ शब्द का अर्थ ऐसी चीज़ों से हैं जो स्पष्ट नहीं हैं अर्थात् अस्पष्ट हैं।

  • कोई सामान्य कंप्यूटर होता है वह सिर्फ YES और NO के आधार पर ही निर्णय लेता है. लेकिन फजी लॉजिक Yes और No के बीच की संभावनाओं को भी सम्मिलित करता है. नीचे आप इसके चित्र को देखकर आसानी से समझ सकते हैं.
fuzzy logic in Hindi

वास्तविक दुनिया में कई बार हमें ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ता है जब हम यह निर्धारित नहीं कर पाते हैं कि यह चीज़ सही है या गलत, इस स्थिति में fuzzy logic हमें अपने लॉजिक के आधार पर मूल्यवान reasoning (तर्क) प्रदान करता है।

फजी लॉजिक का इस्तेमाल बहुत सारें क्षेत्रो में किया जाता है जैसे कि- Control system में, Image Processing में, Medical (चिकित्सा) के क्षेत्र में, और Artificial Intelligence (AI) आदि.

दूसरें शब्दों में कहें तो, “Fuzzy Logic एक गणितीय विधि है जिसके द्वारा निर्णय लेने में होने वाली अस्पष्टता (unclearness) को प्रदर्शित किया जाता है.”

Advantages of Fuzzy Logic in Hindi – फजी लॉजिक के लाभ

1:- इसके स्ट्रक्चर को समझना बहुत ही आसान होता है.

2:- यह किसी भी प्रकार के input के साथ कार्य कर सकता है.

3:- यह एक गणितीय कांसेप्ट है जिसे समझना आसान होता है.

4:- यह बहुत ही कठिन problems का कुशल solution प्रदान करता हैं.

5:- इसके लिए कम memory की आवश्यकता होती है.

6:- इसमें user आसानी से rules को add और delete कर सकता है.

Disadvantages of Fuzzy Logic in Hindi – फजी लॉजिक के नुकसान

  1. यह बहुत ही slow (धीमा) है जिसके कारण यह आउटपुट प्रदान करने में बहुत समय लगाता है.
  2. इसके द्वारा प्रदान किये गए solution हमेशा सही नहीं होते हैं.
  3. यह मशीन लर्निंग के साथ-साथ neural network के पैटर्न को भी नहीं पहचान पाता है.
  4. कभी कभी यह confusing हो सकता है.
  5. फ़ज़ी सिस्टम को डिजाईन करने का कोई systemetic approach नहीं है।

Applications of Fuzzy Logic in Hindi – फजी लॉजिक के उपयोग 

इसका उपयोग बहुत सारें क्षेत्रों में किया जाता है जो कि निम्नलिखित हैं:-

1:- इसका उपयोग एयरोस्पेस क्षेत्र में अंतरिक्ष यान और उपग्रहों की ऊंचाई नियंत्रण के लिए किया जाता है।

2:- इसका उपयोग ऑटोमोटिव सिस्टम में गति नियंत्रण, और यातायात नियंत्रण के लिए किया जाता है।

3:- इसका उपयोग decision making सपोर्ट सिस्टम के लिए किया जाता है.

4:- इसका इस्तेमाल मिलिट्री (सेना) में किया जाता है. यह पानी के नीचे टारगेट की पहचान कर सकता है.

5:- इसका इस्तेमाल Pattern Recognition और Classification में किया जाता है.

6:- इसका उपयोग माइक्रोवेव ओवन में खाना पकाने की strategy (रणनीति) निर्धारित करने के लिए भी किया जाता है।

7:- इस तकनीक का उपयोग आधुनिक control system जैसे Expert System के क्षेत्र में भी किया जाता है।

8:- इसका इस्तेमाल स्टॉक मार्किट में किया जाता है.

9:- इसका प्रयोग chemical industry में PH को नियंत्रित करने के लिए भी किया जाता है।

10:- इसका उपयोग वैक्यूम क्लीनर और वॉशिंग मशीन की टाइमिंग में भी किया जाता है।

11:- इसका इस्तेमाल हीटर, और एयर कंडीशनर (AC) में भी किया जाता है।

इसे पढ़ें:-

Fuzzy Logic Architecture in Hindi – फजी लॉजिक आर्किटेक्चर

फजी लॉजिक आर्किटेक्चर के चार भाग (parts) होते हैं:-

fuzzy logic architecture in hindi

1:- Rule Base

Rule Base फजी लॉजिक का एक part है जिसका इस्तेमाल rules के समूह को स्टोर करने के लिए किया जाता है. इन rules के द्वारा fuzzy controllers को डिज़ाइन किया जाता है.

2:- Fuzzification

इसका इस्तेमाल inputs को fuzzy sets में बदलने के लिए किया जाता है.

3:- Inference Engine

यह fuzzy logic का सबसे मुख्य part है क्योंकि सारी information (सूचना) inference engine में ही प्रोसेस की जाती है।

4:- Defuzzification

यह inference engine द्वारा उत्पन्न किये गए फ़ज़ी सेट इनपुट लेता है, और फिर उन्हें एक स्पष्ट value में बदल देता है।

1 thought on “फजी लॉजिक क्या है? – Fuzzy Logic in AI in Hindi”

Leave a Comment