हेल्लो दोस्तों! आज हम इस पोस्ट में Characteristics of System in Hindi (सिस्टम की विशेषताएं) के बारें में पढेंगे. इसे आप पूरा पढ़िए, आपको यह आसानी से समझ में आ जायेगा. तो चलिए शुरू करते हैं:-
टॉपिक
Characteristics of System in Hindi – सिस्टम की विशेषताएं
एक system की 5 विशेषताएं होती हैं जो कि निम्नलिखित हैं:-
- Organization
- Interaction
- Interdependence
- Integration
- Central objective
Organization –
- सिस्टम की सबसे पहली विशेषता organization है। Organization के अंदर structure (संरचना) और order (क्रम) आते हैं। सिस्टम का एक सही structure और order होना चाहिए।
- structure का मतलब यह होता है की एक system में कौन-सी चीज़ कहाँ पर है। Order का मतलब यह होता है कि सिस्टम को कौन-सा काम किसके बाद करना चाहिए। हम कह सकते है कि order काम या process को decide करता है कि कब कौन- सा process होना है।
- इसका सबसे बेहतर example है एक कंप्यूटर। Computer के अंदर सारे parts एक स्ट्रक्चर और ऑर्डर में होते है। जैसे computer में सबसे पहले input device आती है , उसके बाद processing unit आती है फिर उसके बाद आती है output device . यानी सबसे पहले आप computer को कुछ input देते है उसके बाद processing होती है फिर जाकर आपको कुछ output मिलता है।
Integration –
- System की दूसरी विशेषता integration है। इंटीग्रेशन का अर्थ होता है दो या दो से अधिक components को आपस में मिलाकर एक सिस्टम बनाना।
- system में components आपस में एक दूसरे से जुड़े हुए होते है। ताकि सिस्टम अपना काम अच्छे से कर पाए।
- इसका उदाहरण है CPU – जिसे हम computer system का brain यानी दिमाग भी बोलते है। CPU के साथ बहुत सारी चीज़े connect होती है। यह अकेला किसी काम को नहीं करता। CPU के साथ printer , monitor , mouse और keyboard जुड़े होते है।
Interaction –
सिस्टम की तीसरी विशेषता Interaction है। यह बताता है कि component एक दूसरे के साथ किस तरह से मिलकर काम करते है।
Interaction के कारण ही सिस्टम के component आपस में एक दूसरे के साथ मिलकर काम करते है।
Interdependence –
सिस्टम की चौथी विशेषता interdependence है। यह बताता है कि सिस्टम के components एक दूसरे पर किस तरह से निर्भर होते है।
अगर कोई component किसी काम को perform या पूरा नहीं कर पा रहा है तो सिस्टम के दूसरे component भी काम को पूरा नही कर पाएंगे।
साधारण भाषा में कहे तो system के component एक दूसरे की मदद के बिना किसी भी काम को पूरा नहीं कर सकते।
इसलिए system का हर एक component एक दूसरे पर पूरी तरह depend (निर्भर) रहता है। ताकि काम को आसानी से किया जा सके।
Central objective –
सिस्टम का एक central objective होता है। central objective का मतलब है कि सिस्टम का एक मुख्य उद्देश्य होता है और इस मुख्य उद्देश्य को पूरा करने के लिए सभी components कार्य करते हैं।
साधारण भाषा में कहे तो छोटे छोटे component आपस में मिलके एक काम को पूरा करते है। जिसको हम central objective कहते है।
यानी कि system हमारे main objective को पूरा करने के लिए छोटे छोटे components या parts की मदद लेता है।
इसे पढ़ें:- सिस्टम के प्रकार (Types)
Reference:- https://www.1000sourcecodes.com/2012/06/sad-characteristics-of-system.html
निवेदन:– अगर आपके लिए Characteristics of System in Hindi का यह आर्टिकल उपयोगी रहा हो तो इसे अपने friends और classmates के साथ अवश्य share कीजिये. और आपको किसी भी subject से सम्बन्धित कोई question हो तो उसे नीचे comment करके बताइए.
Thank you sir good write easy to understand